Loading

SAVE TREE SAVE LIFE SPECIAL ASSEMBLY BY CLASS- VIII

Trees form the most essential component of our environment. They take in sunlight, water and carbon dioxide to produce oxygen which helps support all forms of life on earth. Without trees, survival is impossible as there will be no food for animals or human beings. We simply cannot live without trees. Trees are like the lungs of the earth. They consume carbon dioxide and provide us with fresh oxygen to breathe. They also keep the air clean.Human beings and herbivores are largely dependent on them as they are sources of food. Coconuts, hazelnuts, apples, cherries and pears are just some of the delicious foods that come from trees. Trees make the mother earth look beautiful and relaxing.

आज दिनांक 14/8/23 में लाल शंभू दयाल डीएवी पब्लिक स्कूल पिलखुवा में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बहुत आकर्षक एवं देशभक्ति की भावना से और ओतप्रोत था । साथ ही वृक्ष संरक्षण से ही मानव जीवन संभव है एक प्रेरणाप्रद लघु नाटिका भी कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत की । कार्यक्रम केअंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मोनिका शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत निरंतर चहुदिशाओं में ज्ञान पताका को लहरा रहा है; विश्व गुरु के मार्ग को प्रशस्त कर रहा है,इसी क्रम में हम सभी का दायित्व हैं समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति , कर्तव्य निष्ठ बने । इसी के साथ-साथ नई शिक्षण तकनीकी को भी अपनाने की बात कही। मुख्य अतिथि के रूप में वाइस चेयरमैन आदरणीय प्रदीप प्रताप गुप्ता जी उपस्थित रहे । उन्होंने अपने वक्तव्य में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रभक्ति की भावना जन - जन के हृदय में होनी चाहिए कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र एवम् शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही।

Credits:

Created with images by Odua Images - "planting tree for better environment sustainability " • mintra - "closeup hand of person holding abundance soil with young plant in hand for agriculture or planting peach nature concept." • katjabakurova - "Thank you - text on a display lightbox on blue and pink bright background."

Anchor link copied.