View Static Version
Loading

Children Day Celebration on 14 Nov. 2021 LSD DAV PUBLIC SCHOOL'S

Children Day Celebration on 14 Nov. 2021

रोटेरी क्लब पिलखुवा सिटी द्वारा 2nd रोटेरी डे पर चिल्ड्रन डे के दिन चिल्ड्रन ड्राइंग कॉम्पटीशन का आयोजन ला0 शम्भू दयाल डी ए वी पब्लिक स्कूल पिलखुवा में किया गया। जिसमें 209 बच्चो ने भाग लिया।

जिसमे 2 ग्रुप में कॉम्पटीशन हुआ प्रत्येक ग्रुप को अलग अलग थीम दी गई।

प्रत्येक ग्रुप में 1st ,2nd, 3rd, व 5 एप्रिसिएशन प्राइस दिए गए।

प्रोगाम में चीफ गेस्ट AG Rtn विपिन प्रताप गुप्ता व गेस्ट ऑफ ओनर DDZ Rtn शिव कुमार शर्मा जी थे।

क्लब सदस्य Rtn आभा गोयल द्वारा स्कूल प्रिंसिपल महोदया , समस्त टीचर्स व स्टाफ को शाल ओढा कर सम्मानित किया गया। एक प्रतीक चिन्ह देकर स्कूल प्रिंसिपल को भी समानित किया गया।

सभी बच्चों व स्कूल स्टाफ को एक एक नास्ते के पैकेट की व्यवस्था कराई गई।

प्रोगाम में क्लब अध्यक्ष रो0 सुधीर गोयल, सचिव रो0 गौरव बिंदल, रो0 प्रवीण गोयल, रो0 राजीव मित्तल, रो0 नितिन गोयल, रो0 आशीष गर्ग,रो0 डॉ मुकेश शर्मा, रो0 डॉ अनिल अग्रवाल,रो0 डॉ बी बी सिंह, रो0अजय गोयल, रो0 डॉ के के मुदगल, रो0 विजय खण्डेलवाल,रो0 विपिन प्रताप गुप्ता, रो0 शिव कुमार शर्मा,रो0 विशाल सिंघल,रो0 आभा गोयल

व अन्य कई सदस्य उपस्थित थे ।

आज के इस सफल आयोजन के लिए मैं स्कूल के प्रबंधन व club के सभी सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद

NextPrevious